थाना कुंडा द्वारा की गई सट्टा की कार्यवाही सट्टा खिलाते 01 आरोपी गिरफ्तार जप्त नगदी रकम 520 रुपए ,01नग सट्टा पट्टी एवं 01नग डॉट पेन,सहित 5,000 ₹ का सट्टा पट्टी जप्त,


कुंडा
-श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र बेंताल के दिशा निर्देश में एवं निरीक्षक कपिल देव चंद्रा  प्रभारी कुंडा  के कुशल नेतृत्व  में दिनांक 22/07/2021 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी की मुखबिर से सूचना मिला ग्राम रेहुटाकला मे आरोपी अपने दुकान के सामने आम जगह पर आरोपी परमेश्वर सिंघरौल पिता  डोगरा सिंगरौल उम्र 35वर्ष निवासी रेहुँटा कला के द्वारा अंको पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है की की सूचना पर रेड कार्यवाही किया। मौके पर आरोपी  सट्टा पट्टी लिखते पकड़े जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम 520 रुपये, 01 नग सट्टा पट्टी, डॉट पेन सहित 5,000 ₹ का सट्टा पट्टी सहित जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से  धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही सउनि. चिंताराम देशमुख,  आर. दिलीप लहरे, सैनिक विकास पाण्डेय, रवि राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.