कबीरधाम। जिले में आदिवासी समाज के सभी लोग कामू बैगा के आवाहन में लंबित मांगो को लेकर जल्द ही लामबंद हो आंदोलन करेंगे । आपको विदित हो कि सर्व आदिवासी समाज व जिले के अन्य संगठन लंबे समय से इन मांगों को लेकर शासन प्रशासन को कई ज्ञापन व आवेदन सौंप चुके हैं, लेकिन शासन प्रशासन मांगो को गंभीरता से नहीं लेते हुए कार्यवाही की ओर ध्यान नहीं दे रहा है, लिहाजा आदिवासी समाज आगामी मार्च महीने में आंदोलन की ओर रुख करेंगे!
1भोरमदेव मंदिर में आदिवासी पुजारी की मांग।
2.भोरमदेव मन्दिर की ट्रस्ट में अध्यक्ष के पद सहित 50 प्रतिशत आदिवासी समाज के लोगों को रखा जाए ।
3.कवर्धा वीरांगना रानी दुर्गावती चौक पर सतरंगी झंडा लगवाने ।
4.पंडरिया ब्लॉक के ग्राम चियाडाँड़ क्षेत्र में हाई स्कूल बनवाने।
5.पदोन्नति में आरक्षण। आदि मांगो पर धरना प्रदर्शन करने उतारू होगा।
6.2022 के जनगणना में आदिवासी कालम की मांग ।
कामू बैगा ने बताया कि उन्होंने सभी संगठनों को आमंत्रित किया है, शनिवार को आदिवासी मंगल भवन में 12 बजे से जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अन्य मुख्य मांगो पर परिचर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी ।
Jai johar
ReplyDelete