नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र के विभिन्न गाँव में जाकर कबीरधाम पुलिस ने फहराया तिरंगा।*


बच्चों को कॉपी, पुस्तक, पेन, कपड़े, मिष्ठान का किया गया वितरण।


वनांचल ग्राम वासियों ने जताई प्रसन्नता।


कबीरधाम-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे के द्वारा जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना एवं चौकी तथा कैंप प्रभारियों को अपने आसपास के वनांचल क्षेत्रों में जाकर ग्राम वासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण करने तथा शासन के द्वारा विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जो ग्राम वासियों को दिया जाता है। वह सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, कि नहीं यदि नहीं हो रही है, तो उसकी जानकारी लेकर संबंधित को तत्काल अवगत कराने साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को तिरंगे का महत्व बताते हुए मिष्ठान एवं अन्य आवश्यक उपयोगी वस्तुएं ग्राम वासियों तथा बच्चों को वितरण कर मिलजुल कर स्वतंत्रता दिवस को शांति पूर्वक भाईचारा कायम रख क्षेत्र को अपराध मुक्त, नशा मुक्त, शिक्षित, जागरूक बनाने आम जनों के बीच जाकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाने निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में आज दिनांक- 15/08/2021को कबीरधाम जिले नक्सल प्रभावित वनांचल के ग्राम नागवाही थाना रेंगाखार, ग्राम कन्हारी कैंप कोयलाझरी, ग्राम बोल्दा/खम्राहा कैंप पंडरीपानी, ग्राम बंदुकुंदा थाना झलमला, ग्राम माराडबरा थाना चिल्फी, ग्राम शंभूपिपर कैंप कुंडपानी, ग्राम घटोला /सरोदा थाना सिंघनपुरी जंगल, ग्राम भालापूरी, गजईडबरी कैंप तेली टोला, ग्राम रानीदहरा थाना बोड़ला, ग्राम धूमाछापर, छपरा टोला थाना तरेगांव जंगल, ग्राम कांदावानी, मुजगांव, कैंप महिडबरा जाकर सी.ए.एफ. एवं डी.आर.जी. के अधिकारी जवानों के द्वारा जाकर ग्राम वासियों से मुलाकात कर फलदार वृक्ष लगाया गया तथा तिरंगा झंडा फहरा कर ग्रामवासियों को मिष्ठान कपड़े बच्चों को कॉपी, पुस्तक, पेन, चॉकलेट, आदि का वितरण कर वनांचल क्षेत्र वासियों को बच्चों को शिक्षित बनाने क्षेत्र को अपराध मुक्त रखकर बेहतर समाज का निर्माण करने कहा गया, साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर बेझिझक होकर कैंप या थाने में आकर जानकारी देने कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.