पूरा मामला उदयपुर वन परिक्षेत्र के ललाती गांव के मोहर घुटरा जंगल का है। यहां 20 अगस्त को मवेशी चरा रहे ललाती निवासी घुरन राम पर मादा भालू ने हमला कर दिया था। पास में मवेशी चरा रहे खुटरापारा निवासी कुन्नू राम बीच बचाव करने पहुंचा और भालू को पीछे की ओर से दोनों हाथों से कसकर पकड़ लिया, जिससे घूरन राम भालू के पकड़ से छूट गया।
सरगुजा-जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र से मादा भालू की हत्या कर दी गई है। पशु चराने खेत में गए दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। आत्मा सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने भालू को टंगिया से वार कर मौत के घात उतार दिया। दोनों ने मिलकर भालू के शरीर पर 7 बार हमला किया था और उसकी हत्या करने के बाद घटनस्थल से दूर एक जंगल में शव को छिपा दिया था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उदयपुर वन परिक्षेत्र के ललाती गांव के मोहर घुटरा जंगल का है। यहां 20 अगस्त को मवेशी चरा रहे ललाती निवासी घुरन राम पर मादा भालू ने हमला कर दिया था। पास में मवेशी चरा रहे खुटरापारा निवासी कुन्नू राम बीच बचाव करने पहुंचा और भालू को पीछे की ओर से दोनों हाथों से कसकर पकड़ लिया, जिससे घूरन राम भालू के पकड़ से छूट गया। पर भालू ने कुन्नू राम के हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर घुरन राम ने टांगी से कई बार भालू के शरीर पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भालू के हमले से घूरन एवं कुन्नू दोनों जख्मी थे, लेकिन उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को नहीं दी। इतना ही नहीं उन्होंने भालू को 20 अगस्त की ही रात को प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरस्वतीपुर के कोसम झरिया जंगल मे गड्ढे में छिपा दिया था।
पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को ग्रामीण सूत्रों से वन विभाग को इस बात की जानकारी मिली कि भालू की हत्या की गई है। तब संदेह के आधार पर वन विभाग की टीम ने कुन्नू और घुरन को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय बुलाया । जहां उन्होंने कड़ाई से पूछताछ के दौरान ये कबूल किया उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों की मदद से झरिया जंगल में भालू के शव को खोजा गया। इसके लिए 25 से ज्यादा ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद की तब जाकर घने जंगलों के बीच पत्थर के लिए खोदे गए गड्ढे में मादा भालू का शव मिला है। इसके बाद 27 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।