राजनांदगांवः राजनांदगांव जिले से दुष्कर्म का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एएसआई ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जबकि उसे जान से मारने की कोशिश भी की. मामला सामने आने के बाद एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मामला राजनांदगांव जिले के छुईखदान थाने का बताया जा रहा है. जहां थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र गहने द्वारा एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता और उसकी मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता को जान से मारने की कोशिश
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि पीड़िता एएसआई नरेंद्र गहने के घर पर एक महिला घरेलू काम करने के लिए आती थी, इसी बीच महिला की नाबालिग बेटी का भी अपनी मां के साथ एएसआई के घर आना जाना था. नाबालिग को देखकर आरोपी एएसआई नरेंद्र गहने की नियत खराब हो गई और उसने नाबालिक के घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जबकि आरोपी ने उसे आग लगाकर जान से मारने की कोशिश भी की. लेकिन पीड़िता किसी तरह बचने में कामयाब रही मौके से भाग निकली.
पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताई और उसके बाद दोनों ने छुईखदान थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जहां सीडब्ल्यूसी के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तारी के बाद एएसआई को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसकी मां के बयान दर्ज किए गए हैं. जबकि एएसआई को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल सभी पक्षों से पूछताछ करके मामले की जांच की जा रही है.