जिले में नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार गली गली मोहल्ल मौहल्ले बिक रही देशी विदेशी शराब


कबीरधाम
- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध देशी अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गांव गांव में अंग्रेजी शराब औऱ देसी शराब उपलब्ध हो जाती है आजकल गांव मौहल्ले की हर किराना दुकान पान दुकान होटल में बड़ी आसानी से देशी एवं विदेशी मदिरा उपलब्ध हो जाती है जिससे युवा सहित बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं। जिसमें अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार विभाग के अधिकारी नाकाम होते नजर आ रहे हैं और गांधी जी की फोटो के सामने नतमस्क हो जाते है जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। 

वही शहर के नवीन बाज़ार ,पैठुपारा,बेलदार पारा, संकरी नदी तट, मिनीमाता चौक, गोदना, सैगोना मंजगांव रोड में अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जाती है इसी तरह हमारे ग्रामीण अंचलों में जैसे अमलीडीह, लालपुर, बरपेलाटोला, रेंगाखार कोड़ार,घुघरी रोड स्थित अटल आवास,भागुटोला,बिरकोना में भी देशी एवं विदेशी शराब धड़ल्ले से बेची जाती जिसे हमारे अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बड़े आसानी से देखते हुए नजर आते हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कभी अगर कार्यवाही की जाती है। तो वह भी दिखावे की कार्यवाही की जाती है जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करना अपने आप में एक अहम सवाल खड़ा करता है ,क्षेत्रवासियों के द्वारा लगातार शिकायत जारी है फिर भी हमारे जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही करते हुए देखने को नहीं मिली अभी भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है जिसे लेकर लोग अभी भी तरह-तरह की सवाल करते नजर आते हैं आखिर जिले में अवैध शराब खुलेआम धड़ल्ले से बेची कैसे जाती है आखिरकार कहां है हमारा प्रशासन हर किसी की जुबान पर यही बात नजर आती है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.