कबीरधाम -पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला तथा बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थीया द्वारा दिनांक- 14/08/2021 को थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गांव का रहने वाला लक्ष्मण साहू मुझे हमेशा खेत आते जाते समय मेरे साथ छेड़खानी करता है, दिनांक 14/08/2021 को सुबह 8:00 बजे जब मैं खेत जा रही थी तो रास्ते में लक्ष्मण साहू के द्वारा मेरा हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ किया एवं रात को 9:00 बजे मिलने की बात कह कर अश्लील बातें जबरजस्ती कर रहा था। मुझे पूर्व में भी खेत आते जाते दो तीन बार छेड़छाड़ कर चुका है, और अब मैं इसकी हरकतों से परेशान होकर कार्यवाही चाहती हूं कहकर थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाने में अपराध क्रमांक 658/2021 धारा 354, 354 क भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध थाने में दर्ज होने की सूचना थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु थाने में पूर्व से गठित टीम को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी लक्ष्मण साहू पिता प्रेम लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चिमरा को आज दिनांक 16/08/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, आरक्षक कमलेश साहू, आरक्षक संतोष बांधेकर का सराहनीय योगदान रहा।
*कबीरधाम सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।*
0
August 16, 2021
कबीरधाम -पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला तथा बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थीया द्वारा दिनांक- 14/08/2021 को थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गांव का रहने वाला लक्ष्मण साहू मुझे हमेशा खेत आते जाते समय मेरे साथ छेड़खानी करता है, दिनांक 14/08/2021 को सुबह 8:00 बजे जब मैं खेत जा रही थी तो रास्ते में लक्ष्मण साहू के द्वारा मेरा हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ किया एवं रात को 9:00 बजे मिलने की बात कह कर अश्लील बातें जबरजस्ती कर रहा था। मुझे पूर्व में भी खेत आते जाते दो तीन बार छेड़छाड़ कर चुका है, और अब मैं इसकी हरकतों से परेशान होकर कार्यवाही चाहती हूं कहकर थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाने में अपराध क्रमांक 658/2021 धारा 354, 354 क भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध थाने में दर्ज होने की सूचना थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु थाने में पूर्व से गठित टीम को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी लक्ष्मण साहू पिता प्रेम लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चिमरा को आज दिनांक 16/08/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, आरक्षक कमलेश साहू, आरक्षक संतोष बांधेकर का सराहनीय योगदान रहा।