जमीन विवाद एवं टोना जादू के अंधविश्वास के कारण टंगीया से सिर पर वार कर हत्या कर देने वाले आरोपी को कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा


कबीरधाम
 -जिले के थाना कुकदुर में दिनांक 08.08.2021 को प्रार्थी तनगुराम पिता गोधा धुर्वे उम्र 60 साल साकिन कौआनार बदना थाना कुकदुर के द्वारा थाना कुकदुर आकर सूचना दिया गया कि मृतक के दामाद लक्ष्मण बैगा द्वारा मेरे घर आकर मुझे जानकारी दिया गया कि 

मेरे ससुर परदेशी को मंगल सिंह बैगा के द्वारा तुम लोग टोन्हा टोन्ही हो मुझे आये दिन जादू टोना करते हो कहकर घर में मेरा ससुर परदेशी बैगा खाना खा रहे थे जिसे खींचकर गली में ले गया और घर में रखे टंगिया को भी निकल लिया और मेरे ससुर परदेशी बैगा को टंगीया से सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचा दिया है। जो खून से लथपथ गली में मृत पड़े हैं। मारपीट करते देख कर मेरी सास एवं पत्नी परबतीया बाई व पुत्री कुमारी ज्योति बैगा बीच - बचाव करने आये तो उन लोगों को भी हत्या करने के नियत से टंगिया से एवं टंगिया के पासा से मारकर चोट पहुचाया है। जिससे उन लोगों को भी गंभीर चोट लगी है, एवं बेहोश पड़े है। बताया गया जिसके वास्तविकता से अवगत होकर थाना कुकदुर में आकर रिपोर्ट कराया गया। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक श्री लव कुमार कवर के द्वारा मामला हत्या जैसे गंभीर अपराध घटित होने से तत्काल कबीरधाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा तत्काल पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नरेंद्र कुमार बेंताल को आवश्यक मार्गदर्शन हेतु थाना कुकदुर रवाना किया गया, तथा थाना कुकदुर प्रभारी के द्वारा थाने के टीम के साथ घटनास्थल पहुंच परिजनों एवं ग्राम वासियों के साथ देखा गया कि परदेशी अपने घर के सामने गली में मृत अवस्था में पड़े थे। उसके बाये कान के पास टंगिया में मारने से कट कर गहरा गंभीर चोट दिख रहा था, एवं खून जमीन में फैला हुआ था  तथा परदेशी की पत्नी परबतिया बाई पुत्री कुमारी ज्योति बैगा को मंगल सिंह ने हत्या करने के नियत से टगिया से मारा था जिससे दोनों को गंभीर चोट आने से बेहोश थी। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पूर्व में परदेशी बैगा ने गांव में बैठक बुलाया था, जिसमें बताया था कि मंगल सिंह के द्वारा हम लोगों को टोन्हा - टोनही हो जादू टोना करते हो कहकर 02-03 बार मारपीट किया है। मंगल सिंह का परदेशी के साथ जमीन विवाद भी चल रहा है । जिस बात को लेकर मंगलसिंह टंगिया से परदेशी बैगा को मार कर हत्या कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी का पता तलास करने पर आरोपी को धर दबोचने में कुकदुर पुलिस को सफलता मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके विरुद्ध थाना कुकदुर में अपराध कमांक 74/2021 धारा 302 , 307 भादवि 4,5 छ.ग.  टोनही प्रता.निवा , अधिनियम 2005 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मंगल सिंह पिता चुपे बैगा उम्र 65 वर्ष साकिन कौआना( बदना) थाना कुकदुर जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक श्री लव कुमार कवर के कुशल नेतृत्व में थाना कुकदुर पुलिस टीम से उप. निरीक्षक मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक देशमुख, प्र. आर. 298 डोमेन बंजारे ,आर. 374 अमित सिंह, 838 स.आर. शिवचरण का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.