कबीरधाम-पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थानों में दर्ज पेंडिंग अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। ताकि अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। जिस पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के द्वारा थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 231/2020 धारा 420,468,471 भा.द.वि. के आरोपी अतुल द्विवेदी पिता अनिल कुमार द्विवेदी उम्र 33 साल साकिन प्लाट न0-198 गृह निर्माण सोसायटी अनंतपुर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (मध्य प्रदेश) के द्वारा ग्राम इंदौरी स्थित समृद्धि शुगर मील जो आरोपी एवं प्रार्थी योगेश्वर राज सिंह के मध्य पार्टनशीप डीड तैयार पश्चात् खोली गयी थी। जिसका संचालन आरोपी के द्वारा किया जा रहा था। आरोपी के द्वारा गन्ना किसानो से छलपूर्वक गन्ना क्रय कर पैसा न देकर तथा धोखाधड़ी पूर्वक ज्वाइंड एकाऊंट से राशि आहरण कर भाग जाना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध
क्रमांक 231/ 2020 धारा 420,463,471 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था पूर्व के लंबित अपराध का वरिष्ठ अधिकारी गणों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के द्वारा नए सिरे से जांच किया जा रहा था जिस पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अतुल द्विवेदी पिता अनिल कुमार द्विवेदी उम्र 33 वर्ष को दिनांक 02.08.2021 को अनंतपुर रीवा से गिरफ्तार किया गया। थाना पिपरिया में आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्याया के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पिपरिया श्री कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला , सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत तिवारी (साइबर सेल), आर0 युगल किशोर वर्मा , सोमेन्द्र शर्मा का सहरानीय योगदान रहा है।