*श्रीराम जीवन बीमा ने दिया पालिसी धारकों के नॉमिनी को दिया 11 लाख 90 हजार का बीमा क्लेम।*


बीमा श्रीराम जीवन बीमा कंपनी ब्रांच कवर्धा से गुलशन कुसरा निवासी गंडई ने 10 वर्ष के लिए वार्षिक प्रीमियम 43000 का बीमा 31/03/2021 को खरीदा था जिनकी कोरोना से दिनांक 29/04/21 को हो गई। जिनके मृत्यु दावा ब्रांच को प्राप्त होने के पश्चात 31/ 03/ 21 को  मृतक गुलशन कुसरा की पत्नी दुलेश्वरी कुसरा के बैंक खाते में 4,65000 ट्रांसफर किया गया। इसी प्रकार दिलीप झारिया निवासी रामनगर कवर्धा का जीवन बीमा पॉलिसी सालाना प्रीमियम 21502 रु का था इन्होंने यह पॉलिसी 28/11/2019 को श्रीराम जीवन बीमा से लिया था और जिनकी मृत्यु 01 मई 2021 को कोरोना से हो गई। इनके बीमा क्लेम का भुगतान 2,20,000 दिनांक 20 अगस्त 2021 को इनके नॉमिनी संगीता झारिया के  बैंक खाते में किया गया।

अगस्त माह में श्रीराम जीवन बीमा कवर्धा शाखा से 05 बीमा क्लेम का 11 लाख 90 हजार हितग्राहियों के खाते में भुगतान किया गया। बीमा का क्लेम पाकर  दुलेश्वरी कुसरा, संगीता झारिया व अन्य हितग्राहियों ने श्रीराम जीवन बीमा कंपनी का आभार प्रकट किया। उक्त बीमा का क्लेम पास कराने में ब्राँच मैनेजर शेषनारायण  पाण्डेय, सह ब्रांच मैनेजर तारकेश्वर सिन्हा और मैनेजर बसंत शर्मा व मैनेजर तिलेश सेन का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.