छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; MP में यहां बरसेंगे बादल


भोपाल/रायपुर
।बंगाल की खाड़ी से कुछ दिनों पहले उठा चक्रवाती तूफान 'गुल-आब' अब थमने लगा है. लेकिन इसका असर अब भी छत्तीसगढ़ व आसपास के राज्यों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के चार संभागों के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन व होशंगाबाद संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

MP के इन जिलों में बरसेगा पानी


मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में झाबुआ, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी और धार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. वहीं उज्जैन, रतलाम, बैतूल और होशंगाबाद जिलों में भी कहीं-कहीं पानी बरसेगा. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी पार्ट में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इससे बुधवार को राज्य में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में आज दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई.

इस कारण हो रही बारिश


मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि तेलंगाना पर बना अवदाब का सिस्टम अब कमजोर पड़ने लगा है. यह सिस्टम महाराष्ट्र से अरब सागर तक पहुंचेगा. इसी से इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभागों के जिलों में तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना रहेगा. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गुल-आब चक्रवात के कारण ही पिछले दिनों से तेज बारिश हो रही है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.