कबीरधाम-जिले के विकासखंड बोड़ला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मिनमिनिया मैदान का आश्रित ग्राम मोतिमपुर के ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामवासियों ने जानकारी देकर बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बने आज बिस वर्ष से ज्यादा हो गया है फिर भी आज तक हमारे गांव में सड़क नहीं बना है, जिससे कि रात के अंधेरे में व बरसात के समय तथा उबड़ खाबड़ गड्ढे सड़क से ही उक्त ग्राम वासियों को आना जाना पड़ता है उक्त वजह से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है न्यूज़ के माध्यम से ग्राम वासियों ने उक्त जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण कराए जाने की अपील की है ताकि उनकी परेशानियों से उन्हें निजात मिल सके ।
अब देखना यह होगा कि कब तक जनप्रतिनिधियों की आंख खुलती है और इस ओर वह ध्यान देते हैं और कब तक सड़क बनवाया जाता है ।।