कबीरधाम-जिले की ज्यादातर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। इन सड़कों पर वाहन से चलना तो दूर की बात रही, पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सड़कों की दशा यह है कि बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाने से मुश्किल हो रही, जबकि सूख जाने पर उड़ने वाली धूल से हालबेहाल है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कई बार आवाज बुलंद हुई, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, हो रही परेशानी
हम बात कर रहे हैं जिले के वनांचल क्षेत्र तरेगांव जलंग स्थित चरण तीरथ दर्शनीय स्थल को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग की जो पूरी तरह जर्जर हो गया है। सड़क की हालत यह की सड़क की गिट्टियां उखड़ कर गायब होकर गड्ढें में तब्दील हो गई है। सड़क पर आये दिन राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आवागमन के दृष्टि से इस सड़क से करीब दर्जनभर गांव जुड़े हैं। क्षेत्र के लोगो ने जल्द से जल्द इस सड़क के मरम्मत करने की मांग की है।