रायपुर : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दाखिला 25 अक्टूबर तक


कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 25 अक्टूबर तक की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.ktujm.ac.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पर विभागों द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी। चयन मेरिट के आधार पर होगी। प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा का बंधन नहीं है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) एमजे (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म) एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) एमए (जनसंचार) एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमबीए (मीडिया मैनेजमेंट) एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट) एमएसडब्ल्यू (समाज कार्य) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.