जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वॉलिंटियर ने पटुवा के छात्र छात्राओं को दी जानकारी


कुंडा
।हाल ही में 2अक्टूबर से 14 नवंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वॉलिंटियरो के द्वारा जिला के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी के साथ ही साथ विद्यार्थी एवं मानवीय जीवन मूल्य में काम आने वाले बहुत सी जानकारी प्रदान किया। जिसमें वॉलिंटियर के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सह शास. प्राथमिक शाला पटूवा के छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच, विद्यालयीन जीवन में खेल कूद का महत्व साथ ही साथ वर्तमान में बहुत ज्यादा हो रहे फ्राडी साइबर क्राइम से सावधान रहना एवं खुद बचे रहना इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को यातायात एवं अन्य जीवन उपयोगी व्यवहार के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के लगभग 170 छात्र छात्राओं ने भाग लिया साथ में शिक्षक माध्यमिक विभाग के प्रभारी प्रधान पाठक मन्नूलाल चंद्रसेन,शिक्षक राधेश्याम चंद्राकर, शिक्षिका श्रीमती सुशीला वर्मा, शिक्षक जितेंद्र साहू प्राथमिक शाला बमाईपुर, श्रीमती ललिता बाई यादव, श्रीमती मिथिला बाई पटेल, श्रीमती गौरी बाई केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.