कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोविड-19 की चपेट में आकर दिनांक-17/04/2021 को अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोरोना योद्धा प्रधान आरक्षक स्वर्गीय राजकुमार यादव जी के तस्वीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों एवं दवा कंपनी मैनकाइंड के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण करा मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर जानकारी दिया गया दिवंगत हुए कोरोना योद्धाओं के परिजनों की चिंता देश एवं राज्य सरकार के बाद अब दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने भी की है। जो अत्यंत सराहनीय है। यह चिंता फार्मा ने न सिर्फ कबीरधाम जिले में बल्कि पूरे देश में दिवंगत कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया जा रहा है। जो अत्यंत ही सराहनीय है, किसी भी दिव्यांग परिवार जनों को आर्थिक सहायता प्राप्त होने से निश्चित ही उनके जीवन यापन करने आदि आवश्यकताओं को पूरा करने में अत्यंत सहयोग मिलता है, कहा गया। तथा परिवार जन से मुलाकात कर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर बताने कहा गया। श्रद्धांजलि सम्मान कार्यक्रम में दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के स्टाफ उपस्थित थे, जिन्होंने यह जानकारी दिया कि फार्मा ने निर्णय लिया है, कि पूरे देश में दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 100 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। जो अब लगभग पूर्ण होने की स्थिति पर है, जिसके तहत कबीरधाम जिले में यह मदद एक दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दी गई है। जिसमें 03 लाख की राशि का चेक 01 दिवंगत कोरोना योद्धा स्वर्गीय प्रधान आरक्षक श्री राजकुमार यादव की पत्नी श्रीमती जानकी यादव पुत्र कमलेश यादव को सम्मान स्वरूप कबीरधाम पुलिस कप्तान के हाथों से दिया गया। जिस पर परिजनों के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एवं मैनकाइंड फार्मा दवाई कंपनी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं मैनकाइंड फार्मा दवा कंपनी के राज्य प्रमुख, विष्णु सोनी , अजय पांडे , चंद्रभूषण चौबे , आशुतोष सिंह , अजित चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
*कबीरधाम पुलिस के प्रधान आरक्षक की कोविड-19 से जंग लड़ते हुए थम गई थी सांसे।*
0
November 01, 2021
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोविड-19 की चपेट में आकर दिनांक-17/04/2021 को अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोरोना योद्धा प्रधान आरक्षक स्वर्गीय राजकुमार यादव जी के तस्वीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों एवं दवा कंपनी मैनकाइंड के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण करा मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर जानकारी दिया गया दिवंगत हुए कोरोना योद्धाओं के परिजनों की चिंता देश एवं राज्य सरकार के बाद अब दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने भी की है। जो अत्यंत सराहनीय है। यह चिंता फार्मा ने न सिर्फ कबीरधाम जिले में बल्कि पूरे देश में दिवंगत कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया जा रहा है। जो अत्यंत ही सराहनीय है, किसी भी दिव्यांग परिवार जनों को आर्थिक सहायता प्राप्त होने से निश्चित ही उनके जीवन यापन करने आदि आवश्यकताओं को पूरा करने में अत्यंत सहयोग मिलता है, कहा गया। तथा परिवार जन से मुलाकात कर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर बताने कहा गया। श्रद्धांजलि सम्मान कार्यक्रम में दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के स्टाफ उपस्थित थे, जिन्होंने यह जानकारी दिया कि फार्मा ने निर्णय लिया है, कि पूरे देश में दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 100 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। जो अब लगभग पूर्ण होने की स्थिति पर है, जिसके तहत कबीरधाम जिले में यह मदद एक दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दी गई है। जिसमें 03 लाख की राशि का चेक 01 दिवंगत कोरोना योद्धा स्वर्गीय प्रधान आरक्षक श्री राजकुमार यादव की पत्नी श्रीमती जानकी यादव पुत्र कमलेश यादव को सम्मान स्वरूप कबीरधाम पुलिस कप्तान के हाथों से दिया गया। जिस पर परिजनों के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एवं मैनकाइंड फार्मा दवाई कंपनी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं मैनकाइंड फार्मा दवा कंपनी के राज्य प्रमुख, विष्णु सोनी , अजय पांडे , चंद्रभूषण चौबे , आशुतोष सिंह , अजित चंद्रवंशी उपस्थित रहे।

