आबकारी विभाग के अधिकारी हैं साथ तो अब डर काहे का.. अधिकारियों का चारागाह बने अवैध चखना सेंटर.


रौशन बघेल

कबीरधाम।जिले का आबकारी विभाग शराब बेचने के साथ-साथ इन दिनों अवैध चखना सेंटर भी संचालित करा रहा है। प्रतिदिन के हिसाब से लेनदेन कर मोटी रकम कि अवैध कमाई आबकारी विभाग के बड़े अधिकारी कर रहे हैं। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के विभाग पर इन दिनों कबीरधाम जिले में एक ऐसा उच्च अधिकारी बैठा हुआ है। जो आबकारी विभाग कि छवि को पूरी तरह धूमिल करने पर तुला हुआ है। एसी रूम पर बैठे एक अधिकारी के खुले समर्थन पर शराब दुकानों से सटे हुए अवैध चखना दुकान संचालित किए जा रहे है।  सेंटर पर बैठे संचालको ने बताया कि.. उसे यह चखना सेंटर संचालित करने के लिए आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षको ने अनुमति दी है। 

चखना सेंटर संचालित करने के एवज में चखनावालों से प्रतिदिन के हिसाब से माह के अंत तक मोटी रकम विभाग के छोटे कर्मचारी के माध्यम से उस मठाधीश अधिकारी तक पहुंच रहे हैं ऐसा ही कुछ ताजा उदाहरण शहर से लगे घोठिया रोड व जुनवानी रोड के पास स्थित देशी शराब दुकान में देखने को मिला। जहा आबकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है नियमों के अनुसार चखना सेंटर संचालित नहीं की जा सकती है अगर कोई ठेला या खोमचा पर चखना सेंटर संचालित भी करता है तो वह शराब दुकान से 50 मीटर की दूरी होनी चाहिए.. लेकिन कबीरधाम का माजरा कुछ और ही है। हालात यह है कि अवैध चखना सेंटर शराब दुकान परिसर के पास ही संचालित किया जा रहा है  । इस संबंध में जब मीडिया ने विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश कि तो उन्होंने मामले को टालमटोल कर टालने की कोशिश की.. साथ ही उन्होंने उक्त मामले पर बयान देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.. या फिर यूं कहें कि मामले पर अपने आप को साफ बचाते दिखे.. पूरे मामले पर गौर करने वाली बात है कि.. एक अदना सा कर्मचारी शराब दुकान परिसर पर अवैध चखना सेंटर कैसे संचालित करा सकता है.. ऐसा मालूम होता है कि वो तो एक मोहरा है और मोटी रकम कमाने वाले मठाधीश आबकारी विभाग के एसी रूम पर बैठकर अपना शरीर को ठंड और जेब को गर्म कर रहे हैं..बहरहाल ऐसा ही रहा और इसमे सुधार नही हुआ तो आने वाले दिनों में और ज्यादा अवैध चखना दुकान संचालित होने लगेंगे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.