माँ कर्मा महिला मानस मंडली को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस कप्तान के द्वारा सम्मानित कर वाद्य यंत्र का वितरण किया गया।



महिला मंडली के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

रौशन बघेल

कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर के माँ कर्मा महिला मानस मंडली के सदस्यों के द्वारा 10 नवंबर से 18 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महिला मंडली के सदस्यों ने आज पुलिस आधीक्षक कार्यालय पहुँचकर एसपी श्री मोहित गर्ग से भेंट कर भगवात कथा में शामिल होने श्रीफल भेंट किया गया। जिस पर श्री गर्ग के द्वारा माँ कर्मा महिला मानस मंडली के सदस्यों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत  वाद्य यंत्र का वितरण किया गया। वाद्य यंत्र भेंट स्वरूप प्राप्त होने से महिला मंडली के द्वारा अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कबीरधाम पुलिस कप्तान के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जिले में अपराधी तत्वों पर लगाम लगाने आवश्यक जानकारी वनांचल क्षेत्र वासी एवं जिले वासियों को लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दिया जा रहा है, साथ ही मंडली, नृत्य मंडलियों के सदस्यों को पोशाक, वाद्य यंत्र एवं आवश्यक सामग्री का सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वितरण भी किया गया है साथ ही सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की चौपाल के माध्यम से समस्याओं को सुन कर निराकरण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.