राशन कार्ड: अगर आपको भी डीलर दे रहे कम राशन, तो इन नंबरों पर तुरंत करें शिकायत


राशन कार्ड: अगर डीलर राशन देने में आनाकानी करते हैं या फिर वजह से कम राशन तौल कर दे देते हैं. तो बिल्कुल भी परेशान न हो. सरकार की ओर से राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) जारी किए गए हैं. अगर आपको भी कम राशन मिल रहा है तो आप इन नंबरों पर संपर्क करके डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

नई दिल्ली. राशन कार्ड (Ration Card) एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसके जरिए आपको सस्ते में राशन मिल जाता है. कई बार हम देखते हैं कि डीलर राशनकार्ड धारकों को राशन देने में आनाकानी करते हैं या फिर वजह से कम राशन तौल कर दे देते हैं. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ होता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो. सरकार की ओर से राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) जारी किए गए हैं. अगर आपको भी कम राशन मिल रहा है तो आप इन नंबरों पर संपर्क करके डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

सरकार भ्रष्टाचार को कम करने और खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि सब्सिडी वाले राशन गरीबों तक पहुंच सकें. यदि कोई राशन कार्ड धारक अपना भोजन कोटा प्राप्त नहीं कर रहा है, तो वे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

इस लिंक पर करें विजिट

बता दें आप अपने राज्य के टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर विजिट करके सभी राज्य के नंबर निकाल सकते हैं. अक्सर देखा गया है कि राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद कई लोगों को कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं मिल पाता. ऐसे में वह इसकी शिकायत भी आसानी से इसके जरिए कर सकते हैं.

यहां देखें राज्यवार शिकायत हेल्पलाइन नंबर

आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977अरुणाचल प्रदेश – 03602244290असम – 1800-345-3611बिहार- 1800-3456-194छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663गोवा- 1800-233-0022गुजरात- 1800-233-5500हरियाणा – 1800-180-2087हिमाचल प्रदेश – 1800-180-8026झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512कर्नाटक- 1800-425-9339केरल- 1800-425-1550मध्यप्रदेश- 181महाराष्ट्र- 1800-22-4950मणिपुर- 1800-345-3821मेघालय- 1800-345-3670मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760पंजाब – 1800-3006-1313राजस्थान – 1800-180-6127सिक्किम – 1800-345-3236तमिलनाडू – 1800-425-5901तेलंगाना – 1800-4250-0333त्रिपुरा- 1800-345-3665उत्तरप्रदेश- 1800-180-0150उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505दिल्ली – 1800-110-841जम्मू – 1800-180-7106कश्मीर – 1800-180-7011अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 1800-343-3197चण्डीगढ़ – 1800-180-2068दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 1800-233-4004लक्षद्वीप – 1800-425-3186पुदुच्चेरी – 1800-425-1082

इस तरह बनवा सकते हैं राशन कार्ड

आपको सबसे पहले अपने संबधित राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता है. अगर ये कार्ड नहीं है तो सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है.आपको राशन कार्ड का आवेदन करने के साथ ही पांच से 45 रुपये फीस देनी होगी. एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच कर पुष्टि करता है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.