खैरागढ़ नगर पालिका की एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच मुकाबला बराबर रहा. जिसके बाद फिर से मतगणना की गई.
रौशन बघेल
राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल बीती 23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान विक्रांत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
23 दिसंबर को मतगणना वाले दिन खैरागढ़ नगर पालिका की एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच मुकाबला बराबर रहा. जिसके बाद फिर से मतगणना की गई. दोबारा की गई मतगणना में रिटर्निंग अफसर ने बीजेपी का एक वोट निरस्त कर दिया और कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया. इसके चलते भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में विक्रांत सिंह और उनके समर्थक नाराज हो गए. आरोप है कि विक्रांत सिंह के समर्थकों ने मतगणना केंद्र में तोड़फोड़ की. विक्रांत सिंह ने रिटर्निंग अफसर पर जानबूझकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
इसके चलते मतगणना केंद्र पर काफी देर हंगामे की स्थिति रही. विक्रांत सिंह और उनके समर्थकों ने धरना भी दिया. अब विक्रांत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते विक्रांत सिंह और उनके 9 साथियों के खिलाफ धारा 495/21 और 494/21 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.