रौशन बघेल
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। बड़ी संख्या में बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीते पांच दिनों में 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े हैं। अभिभावकों ने सरकार से स्कूल बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आग्रह किया है, लेकिन राज्य सरकार अभी तक इस पर फैसला नहीं ले पा रही है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक यहां पर स्कूल, कॉलेजों को बंद नहीं किया है। राज्य में पांच दिन के भीतर ही 40 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए बहुत से अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। गारजियनों ने सरकार से ऑनलाइन क्लास शुरू करने की अपील की है। बता दें कि देश में सोमवार (3 जनवरी) से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।
वहीं, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम इस समय राज्य से बाहर हैं इसलिए अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। रायपुर में कई बच्चों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। संतोषी नगर निवासी जितेंद्र ने भी अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। हालांकि, कई पैरेंट्स अब भी अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं।
रायगढ़ समेत कई स्कूलों में मिले कोरोना केस
पिछले सप्ताह रायगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय में 35 से अधिक बच्चे और स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे। संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दूसरे स्कूलों में भी कोरोना के कई केस सामने आ चुके हैं।
रायपुर में रविवार को पांच बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण की वजह से छोटे बच्चे भी बीमार हो रहे हैं। रविवार को रायपुर में 5 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी उम्र 6 से 15 वर्ष के बीच है। कोरोना के दैनिक मामलों में बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी आ रही है।