कबीरधाम!बोड़ला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के आश्रित ग्राम हांथीडोब से लालपुर मुख्य मार्ग तक रोड पूरी तरह जर्जर हालात में है। इस रोड में जगह जगह गढ्ढे हो चुके हैं। सड़क में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।इस रास्ते में प्रतिदिन सैकड़ो लोगो की आवाजाही रेहती है।
लालपुर मुख्य मार्ग से हाथीडोब जाने वाले रास्ते पर किसी भी जनप्रतिनिधियों की नज़र नहीं पड़ रही है। आपको भी यह भी बता देना उचित होगा की यह मार्ग हमारे कवर्धा विधानसभा के सबसे ऊर्जावान विधायक मोहम्मद अकबर के क्षेत्र में है फिर भी इस रोड का कोई माई बाप नही है।
क्षेत्र के जनताओं ने इस तरह की समस्याओं का निजात पाने के लिए जनप्रतिनीधि बनाते हैं मग़र चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनीधियों को ऐसे हालात वाले सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जो चुनाव के पहले बड़े बड़े वादा करते है।यह क्षेत्र के जनताओं के लिए बड़ी विडंबना है।
आप इस सड़क के हालात को देखकर यह कह सकते हैं "अंधेर नगरी चौपट राजा" यही हाल बोड़ला जनपद के भिन्न ग्राम पंचायतो में है।