कवर्धा!कोतवाली थाना व आबकारी द्वारा खानापूर्ति कार्यवाही के चलते शहर व आस पास के गांवों में आज भी बिक रही जगह जगह अवैध शराब


कवर्धा
! थाना कोतवाली सहित ग्रामीण अंचल में इन दिनों जगह जगह अवैध शराब बिक रही है अभी कुछ दिन पहले दिखावे के चलते अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति किया गया था। लेकिन नगर सहित ग्रामीण अंचल में कई स्थानों पर आज भी बेखौफ अवैध रूप से शराब विक्रय हो रही है । जिससे तो यही लगता है कि पुलिस की कथनी और करनी में कितना अंतर है ।

पुलिस भलीभांति जानती है कि कहां पर और किसके द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय की जारी है लेकिन अवैध आर्थिक कमाई के कारण अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों को नजर अंदाज किया जा रहा है । केवल और केवल कार्यवाही के नाम पर इन जिम्मेदारों द्वारा खानापूर्ति की जाती है । वैध शराब दुकानों के तो खुलने और बन्द होने का समय निर्धारित है किन्तु इन अवैध शराब दुकानों का खुलने और बन्द होने का कोई समय भी नहीं है ।

हर समय अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के यहां से आसानी से शराब मिल जाती है।यहां तक कि इनके यहां बैठकर शराब पीने का भी इंतजाम रहता है। फिर भी कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अवैध रूप से शराब बेचने वाले कई लोग अक्सर बच जाते है और उनके यहां काम करने वालों के खिलाफ प्रकरण बनाए जाते है। सूत्रों की माने तो यह सारा खेल महीना बंदी के कारण खेला जा रहा है।

नगर में तो ऐसे स्थानों पर भी अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है जहां से दिन रात जिम्मेदार कई बार निकलते है।जिससे यह अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है की यह सारा खेल महीना बंदी के कारण ही खेला जा रहा है। खुलेआम जगह जगह बिक रही अवैध शराब के कारण युवाओं पर भी गलत असर पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.