बोड़ला थाना क्षेत्र के बैरख, ढोलबज्जा,रानीदहरा के घने जंगलों में सज रही 52 परियों के साथ जुआरियों की महफिल


कबीरधाम!
जिले के बोड़ला थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगल झाड़ियों में ताशपत्ती से जुआ खिलाने का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है,सूत्रों की माने तो कुछ पुलिस वालो का भी इन्हें संरक्षण प्राप्त है। इधर, जुआरी भी कहते फिर रहे है कि पुलिस का कोई टेंशन नहीं है। पिछले कुछ दिनों से बोड़ला थाना क्षेत्र के जंगलो में सागौन पेड़ो के बीच जुआ फड़ लग रहा है। जिसको कवर्धा व बोड़ला क्षेत्र के युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन जंगलो में रोजाना 15 से 20 लाख का दांव जुए में लगते है जिससे नाल के रूप में खिलाने वाले को रोजाना 50 से 80 हजार रूपए मिलते है।


सूत्रों के अनुसार बोड़ला थाना  क्षेत्रान्तर्गत बैरख,रानीदहरा, ढोलबज्जा व चोरभट्टि के घने जंगली इलाको में एक हफ्ते से जुआ का फड़ लग रहा है। जिसकी जानकारी बोड़ला थाना प्रभारी को पहले ही दी जा चुकी है। किन्तु उनके द्वारा अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है या कहे सांठगांठ होने की वजह से पुलिस इनके फड़ो में झाकने तक नहीं पहुंच रही है। इस वजह से जुआरी बेखौफ होकर हार-जीत पर दांव लगा रहे है। इधर, फिर लाल उमेंद पुलिस अधीक्षक के आने के बाद जुआ-सट्टा, गांजा और शराब के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अपराध पर लगाम लगते अबतक नहीं दिख रहा हैं। बल्कि अवैध कारोबारी खुलकर अपना कारोबार कर रहे है। जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।

दलाल जगह बदल-बदल कर खेलवाते जुआ

जुआडिय़ों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न हो इसलिए जुआडिय़ों को जगह बदल-बदलकर जुआ खेलवाया जा रहा है। ये जुआ खेलवाने का ठेका लेने वाला क्षेत्र का नामी जुआ खेलवाल है। जो अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर जंगल में जुआ खेलवा रहे हैं। जुआड़ी अधिक मात्रा में जुआ खेलने आये इसके लिए ये जुआ दलाल बकायदा जुआडिय़ों के लिए मुर्गा, दारू, खाना की व्यवस्था भी करते हैं ताकि किसी को किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो। जुआ खेलने वालों को सभी प्रकार का सुविधा मिलने के कारण बाहर से भारी मात्रा में जुआड़ी इस फड़ में जुआ खेलने आते हैं। खेलवाल बोड़ला थाना क्षेत्र के बैरख,ढोलबज्जा तो कभी घोंघा तो कभी चोरभट्टि के जंगलों को जुआं खेलने का सबसे सुरक्षित अड्डा बना लिया है। जहां जुआड़ी लोरमी, बेमेतरा, करेसारा, मोतीनाला( म.प्र.), गंडई, खैरागढ़ से आये खिलाडिय़ों को जंगल में भी वीआईपी सुविधा देने में लगे हुए हैं। सूत्रों की माने तो इन दूर दराज के खिलाडिय़ों को लुभाने के लिए खाना, शराब, सिगरेट, गुटखा साथ में ठंडे पानी का भी सुविधा दिया जा रहा है।

हर रोज होता 15-20 लाख का जुआ, संबंधित थाना प्रभारी को खबर तक नहीं

जुआडिय़ों को सारी सुविधा उपलब्ध होने के कारण इस जुआ फड़ में भारी संख्या में जुआड़ी जुआ खेलने आते हैं। सूत्रों की माने तो इस जुआ फड़ में हर दिन 15-20 लाख के जुआ का खेल होता है। वहीं जुआ खेलवाने वाले दलाल की माने तो इनका कहना है कि हम सब को लेकर चल रहे हैं यहां कोई झांकने तक नहीं आयेंगे। और देखा भी जा रहा है इतने बड़े जुआ फड़ की जानकारी क्या संबंधित थाना प्रभारी को नहीं है। क्या पुलिस को इनकी भनक नहीं है लेकिन आम लोगों को इसकी पूरी जानकारी है इससे साफ यह प्रतीत होता है की जुआरियों को बोड़ला थाना की कहि न कहि समर्थन प्राप्त है इसलिए तो इन जुआरियो का हौशला बुलंद है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.