28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं राहुल गांधी कवर्धा में जनसभा को करेंगे संबोधित।


• राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़।


• राहुल गांधी 28-29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आ रहे।


• राहुल गांधी फरसगांव,भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा को करेंगे संबोधित।


रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कई चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, दिग्गज नेताओं का प्रदेश में आना-जाना लगा हुआ है। ये नेता राज्य के विभिन्न जिलों आयोजित में रैलियों और सभाओं में शामिल होकर उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान पर दो दिनों प्रदेश में आयोजित सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे।


जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 28-29 अक्टूबर को राहुल कोंडागांव, कांकेर और कवर्धा जिले की जनसभाओं में शामिल होंगे। यहां पर इन तीनों से घोषित कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी की रैलियों में प्रदेशभर के जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। वो यहां फरसगांव, भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। इसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।


आपको बता दें कि, चुनावी सीजन में वादों और दावों का दौर भी जोरों पर है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्जमाफी करने और धान की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर किसानों को साधने में जुटी हुई है, तो दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस के इस दांव का काट लाने की तैयारी में है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.