कबीरधाम!दरअसल ममला है जिले के विकासखंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र स्थित शासकीय प्राथमिक शाला तुरैयाबहरा का जहां बीते बुधवार ना तो सरकारी छुट्टी थी और ना ही किसी तरह का आदेश है था कि स्कूल बंद रहेगा. लेकिन यहां बिना किसी सरकारी छुट्टी या आदेश के स्कूल गेट में ताला लगा पाया गया. स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी ताला देख वापस घर लौट गए. स्कूल बिना किसी अवकाश के बंद होने का पता हमे वन विभाग से जुड़ी कुछ विशेष खबरों के लिए तुरैयाबहरा से एक किलोमीटर दूर जाना था न्यूज 24 इंडियन कि टीम स्कूल के पास से ही गुजर रहे थे तब चला.
स्कूल में ताला देख आस पास के लोगों से पूछने पर पता चला कि यहां कार्यरत शिक्षक रोहित कुमार गोयल अपने मर्जी से स्कूल खोलते हैं ऐसे पहले भी हो चूका है जिसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारीयों से कई बार किया जा चुका है फिर भी नदारत शिक्षक के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिसके कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है ।
बाद में आस पास पंचायत के अन्य स्कूलों का भ्रमण किया जहां सभी स्कूल अपने निर्धारित समयानुसार खुला पाया गया. स्कूल के शिक्षकों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. लेकिन अब देखना होगा कि स्कूल में ताला बंद कर निजी कार्य मे व्यस्त रहने वालों शिक्षकों के ऊपर विभाग आखिर क्या कार्रवाई करती है।