बोड़ला!भाजपा के वरिष्ठ नेता की मनमानी ऐसी की शासकीय गौठान को कर दिया अवैध ईंट भट्ठे में तब्दील ।


कबीरधाम
!दरअसल मामला है जिले के विकासखण्ड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत भलपाहरी का जहां जनपद क्षेत्र क्रमांक 6 के जनपद सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बजरहा राम पटेल के द्वारा भलपाहरी में  स्थापित शासकीय गौठान ,खसरा क्रमांक 103/3 के भीतर से मिट्टी खनन कर अवैध ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है । ज्ञात हो कि देश में लाल ईंट पूर्ण रूप से प्रतिबंध है बावजूद नियम को ताक में रखकर जनपद सदस्य के द्वारा धड़ल्ले से लाल ईंट का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है । 


ग्रामीण कलेक्टर से कर चूके है लिखित शिक़ायत बावजूद कार्यवाही शून्य 

ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी सम्बंधित विभाग को न हो ग्रामीणों के द्वारा बकायदा इसकी शिकायत लिखित रूप में कलेक्टर एसडीएम व खनिज अधिकारी से की जा चुकी है फिर भी आला अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ।अब इसे सत्ता शासन का खौफ कहें या  प्रशासन का उदासीनता । वही ग्रामीणों का कहना है कि गर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो जनपद सदस्य का हौसला इतना बढ़ जायेगा की वो भविष्य में  गौठान के पुरा मिट्टी निकाल गहरा कर आस पास के राजस्व भूमि को काबिज़ कर लेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.