कबीरधाम !दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कटगो के सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद पटेल जो कि 18 अप्रेल को भाजपा के कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत होकर भाजपा का दामन थामा था ।
ग्राम पंचायत कटगो सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि बीते 1 मई को मजदूर दिवस के दिन समस्त ग्राम वासियों के साथ बैठकर बोरे बासी खाए थे । जिसको कुछ शरारती तत्वों के द्वारा वीडियो को गलत तरीके से लोगों के बिच परोस कर साथ में बैठे ग्रामीणों को कांग्रेसी बताकर मुझे भी कांग्रेस कार्यकर्ता बताया जा रहा है ।जो कि पूर्ण रूप से गलत है ।
मै भाजपा का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं ।मै सदैव भाजपा को समर्पित हूं और रहूंगा ।ऐसे भ्रामक वीडियो को लोगो के बिच परोस कर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है । वायरल वीडियो का मैं खंडन करता हूं।