रायपुर! राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुनः CBI द्वारा गिरफ्तारी को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन की योजना बनाया गया था जिसमे देश भर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर देश में स्थापित प्रत्येक भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपना था ।
हाई कमान के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्य के प्रदेश सचिव पवन चंद्रवंशी अपने गृह जिले कबीरधाम के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पवन चंद्रवंशी सहित वद्दू आलम महासचिव, उत्तम जयसवाल प्रदेश सचिव, सूरज उपाध्याय प्रदेश मीडिया प्रभारी, देवी चंद्रवंशी जिला इवेंट इंचार्ज कबीरधाम जैसे सैकड़ो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे ।