कबीरधाम !बता दें कि पिछले कुछ दिनो से नगर सहित आस पास लगे गांवो में कोचियो द्वारा बेची जा रही शराब में जिला आबकारी विभाग के द्वारा पूर्णतः रोक लगाया जा चुका था, जिसके लिए जिला आबकरी विभाग वाहवाही बटोरी थी । जोकि जिले में नए आबकारी अधिकारी के आने के बाद से फिर से शुरू हो गया,नगर से लेकर गांवो तक बेखौफ होकर ढाबा संचालकों द्वारा ढाबा के अंदर ही शराब बेची व पिलाई वी जा रही है साथ ही मुख्यालय से लगे गांवो में शराब मिलना तेजी से शुरू हो चुका है नगर सहित आस पास के गांवो में निवासरत लोगो को फिर से शराबियों के परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।आखिर जिले में नए आबकारी अधिकारी के आने के बाद फिर से गांव गांव में अवैध शराब बिकना व नगर के ढाबों में बेखौफ होकर शराब परोसना विभाग के ऊपर एक सवालिया निशान खड़ा करता नज़र आ रहा है।
बेपरवाह आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू के हाथ में नगर का बागडोर, पत्रकारों का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझती मैडम साहिबा।
नगर से लेकर आस पास लगे गांवो का बागडोर उप निरीक्षक गीता साहू के हाथो में है अवैध शराब बिक्री के संबंध जानकारी देने के लिए जब ग्रामीणों सहित पत्रकारों के द्वारा मैडम से संपर्क करने के लिए उन्हें फोन किया जाता है तो मैडम फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझती इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ढाबा संचालकों व अवैध शराब बेचने वाले कोचियों के ऊपर मैडम मेहरबान है इसलिए ग्रामीण व पत्रकारों के तीखे सवालों से दूर भागती है।
अब देखना यह है कि सुस्त जिला आबकारी अधिकारी व लापरवाह उप निरीक्षक गीता साहू सहित अवैध शराब बेचने वाले कोचियों व ढाबों में पिलाने वाले ढाबा संचालकों के ऊपर कार्यवाही किया जाता है या नहीं।