कवर्धा!शंकर नगर वार्ड नं 08 के लोगों को अपना परिवार मानने वाले युवा जोश, सरल, सहज जानकार पत्रकार दीपक ठाकुर इर बार शंकर नंबर वार्ड नं 08 से चुनाव लड़ेंगे ।

 


शंकर नगर वार्ड नं 08 के लोगों को अपना परिवार मानने वाले युवा जोश, सरल, सहज जानकार पत्रकार दीपक ठाकुर इर बार शंकर नंबर वार्ड नं 08 से चुनाव लड़ेंगे ।

कवर्धा!जी हां पिछले 15 साल से वार्ड के लोगों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहने वाले, वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने आगे आने वाले, लोगों की सुखदुख में शामिल होकर परिवार के जैसी सेवा करने को ततपर दीपक ठाकुर वार्ड के लिए अच्छे और सजग पार्षद के रूप में माने जा रहे है। दीपक ठाकुर बिना पार्षद या किसी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी थे उसके बाद भी वार्ड के लोगों की समस्या दूर करने डेट रहते है। पत्रकार रहते हुए लोगों की आवाज व उनकी समस्या को दूर करने हमेशा आगे रहे है। वार्ड नं 08 में बच्चों, खिलाड़ियों को आगे लाने सम्मान समारोह हो या अन्य कई कार्यक्रम वार्ड में ही कराकर वार्ड के बच्चों को एक मंच प्रदान करते है। वार्ड में हर आयोजन दीपक ठाकुर के नेतृव में होता आ रहा है। हिन्दू नव वर्ष पे शोभायात्रा, नवरात्र में देवी माँ का चुनरी यात्रा हो या राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व सवंत्रता दिसव पर वार्ड के ही बुजुर्ग, महिलाओं, रिटायर्ड कर्मचारियों के द्वारा झंडा रोहण जैसे कार्य करने का काम करते है।

कोरोना काल मे सबसे बड़ी सेवा दीपक ने दी ।

शंकर नगर वार्ड नं 08 के निवासी दीपक ठाकुर ने 100 से अधिक लोगों को कोरोना काल मे दवाई वितरण का कार्य किया है। जिस समय लोग घर से नहीं निकलते थे उस समय दीपक ठाकुर लोगों के घर के बाहर से दवाई छोड़ने का कार्य किया है। साथ ही जरूरत मंद को राशन, मास्क, काढ़ा तक घर घर बाटने का काम दीपक ठाकुर ने किया। दीपक ठाकुर का कहना है वार्ड नं 08 के लोग मेरे परिवार के लोग जैसे है,, मैं किसी का भाई हु तो किसी का बेटा, इस बार उनकी सेवा और अच्छे से कर सकू बस इसी कारण वार्ड नं 08 से पार्षद का चुनाव लड़ने सामने आया हु। 

वार्ड का हो विकास इसके लिए संघर्ष भी कर रहे ।

दीपक ठाकुर शंकर नगर वार्ड नं 08 का विकास हो इसके लिए दीपक ठाकुर हमेशा से संघर्ष करते रहे है। वे सड़क निर्माण के लिए पूर्व सरकार से कई मांग की थी, जो पूरा भी हुआ है। इसी प्रकार तालाब निर्माण के लिए पूर्व मंत्री से मांग कर 20 लाख रुपए स्वीकृति भी करवा लिया गया। लेकिन टेंडर के बाद निर्माण शुरू नही हुआ तो तालाब के पास दीपक ठाकुर सहित साथियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। लगातार वार्ड के विकास के लिए लड़ने वाले युवा चेहरा दीपक ठाकुर जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति के पांच साल तक सदस्य भी रहे है जो हमेशा से लोगों की आवाज उठाते रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.