कबीरधाम ! बता दें कि गृह मंत्री के गृह नगर में यातायात प्रभारी के पद पर पदस्थ प्रवीण खलखो का प्रशासनिक आदेशानुसार कबीरधाम जिले से बेमेतरा जिला में स्थानांतरण हो चुका है ।
बावजूद प्रवीण खलखो है कि नगर को छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है सूत्रों की माने तो नगर में रहने के लिए प्रवीण खलखो राजनेताओं के घर का चक्कर लगा रहे हैं ,ताकि इनका आदेश ख़ारिज हो सके,अब देखना यह होगा कि विभाग में बैठे उच्च अधिकारी प्रवीण खलखो को रवाना करते हैं या प्रशासनिक आदेश की खिल्ली उड़ाते हैं।