कबीरधाम! बता दें कि तृतीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस लगभग अपने अपने प्रत्यासियों को मैदान में उतार चुके हैं ,
वही बात किया जाए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 का तो इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक पार्टी ने बैगा समुदाय के ऊपर अपना विश्वास जताया है,कांग्रेस पार्टी ने समाज सेवी कामू बैगा की धर्म पत्नी जगनी के ऊपर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है, समाज सेवी कामू बैगा पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अक़बर का बहोत ही करीबी माना जाता है, अब देखना यह है कि समाज सेवी कामू बैगा की धर्म पत्नी जगनी बैगा अपने क्षेत्र वासियों व कांग्रेस के उम्मीदों पर खरा उतरती है कि नहीं।