कबीरधाम ! तृतीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं, अब जीत का मुकुट किसके सिर धारण होता है ,यह तो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में निवासरत देव तुल्य जनता तय करेगी ।
बता दें कि कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में सदस्य पद के लिए जगनी कामू बैगा के ऊपर अपना भरोसा जताया है, जगनी कामू बैगा कांग्रेस के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं ,आज जगनी कामू बैगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत आने वाली दर्जनों गांवों में भ्रमण कर प्रत्येक घरों में जनता से रूबरू होकर जीत दर्ज करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किए ,
जगनी कामू बैगा को क्षेत्र वासियों से आपार प्रेम मिलता देख कहा सकता है ,कि जगनी कामू बैगा का मेहनत रंग ला सकता है, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में आने वाली ग्रामों से जो चर्चा सामने आ रही है , गर उसे सच मान लिया जाए तो कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जगनी कामू बैगा जीत हासिल कर सकते है। मैदान में तो हर कोई है अब जीत का परचम कौन लहराता है इसका फैसला तो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में निवासरत जनता तय करेगी।