कबीरधाम! बता दें कि गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में स्थापित तहसील कार्यालय बोड़ला में किसान से लेकर आम जनता नकल के लिए भटकने को मजबूर हैं ,नकल नहीं मिलने के कारण आमजन को काफ़ी परेशानियों से गुजरना पढ़ रहा है, जबकि कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री का बयान सामने आया था की अब किसानों को किसी चीज के लिए तहसील के चक्कर काटना नहीं पड़ेगा मंत्री जी के बयान का पालन होते बिलकुल भी नहीं हो रहा है।
नकल शाखा में पदस्थ कर्मचारी मन के मालिक ।
नकल शाखा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी है अपने मन के मालिक,जब मर्जी तब नकल देने की बात करती हैं नकल से संबंधित सवाल पूछो तो ढूंढा जा रहा है अभी काफ़ी समय है कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है,जैसे तैसे नकल मिल भी जाए तो सप्ताह भर तो संबंधित अधिकारी के दस्तख़त करवाने में लग जाता है,बेचारे आम जन मानस आखिर करें तो करे क्या उल्टा पैर फिर चले जाते हैं।
अब देखना यह होगा कि विभाग में बैठे उच्च अधिकारी नकल संबंधित परेशानियों का निराकरण सहित नकल शाखा में विराजमान कर्मचारियों के सुस्तिकारण पर कोई कार्यवाही करते हैं कि नहीं।