कबीरधाम -जिले के थाना भोरमदेव में प्रार्थी अजय गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता उम्र 40 वर्ष साकिन राजानवागांव थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक-06/09/2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि दिनांक- 06/09/2021 को रात्रि 1:00 से 3:00 के मध्य मेरे किराना दुकान का सटर का ताला किसी अज्ञात चोर के द्वारा तोड़कर दुकान में रखे 06 नग मोबाइल एवं नगदी रकम लगभग 3500/ रुपये को चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 27/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भोरमदेव निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना में अलग-अलग टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु क्षेत्र मे रवाना किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर से चर्चा कर उक्त आरोपी एवं चोरी गए सामग्री के विषय में जानकारी देने कहा गया। आरोपी के पता तलाश के दौरान पुलिस टीम को संदेही 01. ओमप्रकाश उर्फ दौवा पिता शिवकुमार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सकरहाघाट कवर्धा, 02. शैलेंद्र उर्फ दारा पिता विजय पटेल उम्र 19 वर्ष, 03. बबलू पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 वर्ष सकिनान समनापुर थाना कवर्धा एवं 04. विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर दिनांक- 06/09/2021 को राजानवागांव के किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी किये 06 नग मोबाइल फोन कीमती 9000/ रुपये एवं 3106/ रुपये चिल्लर पैसे, चोरी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक- सीजी 09 बी 39 66 कीमती 20000/ रुपये कुल जुमला कीमती 32,106/ रुपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर जुयुडिशिल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं माल माशरुका बरामद करने में थाना भोरमदेव प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में, सहायक उपनिरीक्षक बीरबल वर्मा, आरक्षक 782 आकिब खान, आरक्षक 175 सुल्तान खान, आरक्षक 397 सतीश साहू एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
किराना दुकान में चोरी करने वाले 04 आरोपी को 24 घंटे के भीतर भोरमदेव पुलिस ने धर दबोचा।
0
September 07, 2021
कबीरधाम -जिले के थाना भोरमदेव में प्रार्थी अजय गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता उम्र 40 वर्ष साकिन राजानवागांव थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक-06/09/2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि दिनांक- 06/09/2021 को रात्रि 1:00 से 3:00 के मध्य मेरे किराना दुकान का सटर का ताला किसी अज्ञात चोर के द्वारा तोड़कर दुकान में रखे 06 नग मोबाइल एवं नगदी रकम लगभग 3500/ रुपये को चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 27/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भोरमदेव निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना में अलग-अलग टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु क्षेत्र मे रवाना किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर से चर्चा कर उक्त आरोपी एवं चोरी गए सामग्री के विषय में जानकारी देने कहा गया। आरोपी के पता तलाश के दौरान पुलिस टीम को संदेही 01. ओमप्रकाश उर्फ दौवा पिता शिवकुमार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सकरहाघाट कवर्धा, 02. शैलेंद्र उर्फ दारा पिता विजय पटेल उम्र 19 वर्ष, 03. बबलू पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 वर्ष सकिनान समनापुर थाना कवर्धा एवं 04. विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर दिनांक- 06/09/2021 को राजानवागांव के किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी किये 06 नग मोबाइल फोन कीमती 9000/ रुपये एवं 3106/ रुपये चिल्लर पैसे, चोरी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक- सीजी 09 बी 39 66 कीमती 20000/ रुपये कुल जुमला कीमती 32,106/ रुपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर जुयुडिशिल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं माल माशरुका बरामद करने में थाना भोरमदेव प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में, सहायक उपनिरीक्षक बीरबल वर्मा, आरक्षक 782 आकिब खान, आरक्षक 175 सुल्तान खान, आरक्षक 397 सतीश साहू एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।