कबीरधाम! दरसल मामला है जिले के जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुसुमघटा से बोइरकछरा मार्ग पर स्थित चेक डेम की जंहा बरसात के दिनों में बाढ़ के चलते जल स्तर में इतनी बढ़ोतरी आ जाती है की दो से तीन फ़िट पानी चेक डेम के ऊपर से चलती है । जिस पर ग्रामीण के छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम में डाल चेक डेम पार करके स्कूल जाते हैं। जिसके कारण कोई भी घटना घट सकती है छात्र छात्राओं के पालको में भी भय बना होता है की बच्चो के साथ कोई घटना न घट जाए।
क्या कहते हैं छात्राओं के पालक
पालकों का कहना है कि गांव का मात्र एक मुख्य मार्ग है यह नदी जिसमे यह चेक डेम स्थित है दोनों ग्राम वासियों का वर्षों पुराना मांग है कि इस नदी पर पुल बने पर कोई भी सत्ताधारी सरकार इस समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा है चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस दोनों गांव के ग्रामवासी शासन प्रशासन एवं सभी अधिकारियों के पास अपना मांग मांगने के लिए आवेदन व अपनी समस्या बता चुके है तब भी कई सालों से इन लोगों का माग पूरा नहीं हो रहा है
पालक व ग्रामीणों की चेतावनी
अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन रहेगा।