ज़िले के जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरबनाखुर्द की गलियों की हालत इस कदर बदतर हो चुकी है कि लोगों का निकलना तक मुश्किल हो चुका है।
कबीरधाम!जिले के जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरबनाखुर्द की गलियों की हालत इस कदर बदतर हो चुकी है कि लोगों का निकलना तक मुश्किल हो चुका है। गांव की मुख्य सड़क पर हर समय कीचड़ बना रहता है, जिस कारण कई बार कीचड़ में वाहन फंसने से लोग घायल हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार स्थानीय नेताओं के समक्ष समस्या उठाई गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, जिस कारण लोगों ने अब गांव में वोट मांगने आने वाले नेताओं के विरोध का ऐलान किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य गली में कीचड़ व दलदल के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है। ग्रामवासियों का आरोप है कि इस संबंधी कई बार अधिकारियों तथा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जनपद पंचायत सदस्य से गुहार लगाई गई लेकिन महज आश्वासनों के बिना कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि गांव की मुख्य गली होने के कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिन्हें कीचड़ के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई बार कीचड़ में वाहन फंसने के कारण लोग घायल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री के दरबार में भी मामला पहुंचाया गया व वहां से अधिकारियों को इस बाबत कारवाई करने के आदेश भी जारी हुए लेकिन इस सबके बावजूद मसले का हल नहीं हुआ। ग्राम वासियों ने कहा कि अब गांव में वोट मांगने के लिए आने वाले नेताओं का विरोध किया जाएगा।