रायपुर : लेखक श्री छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान मंजरी का गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया विमोचन


महासमुंद
 । जिला के विकासखण्ड पिथौरा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत  प्रधानपाठक श्री छबिराम पटेल की नई पुस्तक "ज्ञान मंजरी" का विमोचन  छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में किया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक श्री छबिराम पटेल, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव श्री गोलू रावल,आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष श्री मनराखन ठाकुर,शिक्षक श्री तुलसीराम पटेल एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। गृह मंत्री श्री साहू  ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लेखक श्री पटेल को बधाई व शुभकामनाएं दी। लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 1800 सूक्ति वाक्य अर्थात् सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचार शामिल हैं। इस पुस्तक में कुल 126 पृष्ठ हैं। जो कि यह पुस्तक संकल्प पब्लिकेशन बिलासपुर से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 260 रुपये निर्धारित है। सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचारों से युक्त यह पुस्तक जनमानस के लिए लाभदायक साबित होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.