अवैध धंधों का गढ़ बना सहसपुर लोहारा : सट्टा जुआं, गांजा सहित जमकर बिक रही अवैध शराब


स.लोहारा। जिले के सहसपुर लोहारा तहसील अब अवैध धंधों के लिए पहचानी जा रही है। सट्टा, जुआं, गांजा सहित अवैध देशी-विदेशी शराब अब क्षेत्र की पहचान बन गए हैं। तहसील मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों में इन अवैध कामों को खुलेआम किया जा रहा है। इन अवैध कामों के बड़े खिलाड़ी अब भी पुलिस पकड़ से दूर हैं।

तहसील मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव इस समय सट्टा, जुआं, गांजा और अवैध शराब के लिए चर्चाओं में है। यहां पर बच्चे, महिलाएं और युवा भी सट्टा-जुआ खेल रहे हैं। गांव-गांव में गांजे की पुड़िया बिक रही है और शराब परोसी जा रही है। इसके कारण कई युवाओं का भविष्य बर्बादी की कगार पर है तो कई घरों की खुशियां इन अवैध धंधों ने खत्म कर दी है।

कार्रवाई तो होती है, लेकिन बड़े खिलाड़ी पकड़ से दूर :

सट्टा, जुआं, गांजा सहित अवैध काम करने वालों पर पुलिस कार्रवाई तो होती है, लेकिन इस कार्रवाई में सिर्फ ऐसे लोग ही पुलिस पकड़ में आते हैं, जिन पर आरोप ही सिद्ध नहीं हो पाते। इन कामों के बड़े खिलाड़ी पुलिस की पकड़ से दूर ही हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पुलिस की जानकारी में अवैध काम करने वाले और इनमें शामिल अन्य लोगों की कुंडली भी हैए लेकिन कार्रवाई न होना कई सवाल भी खड़े करता है। बताया जाता है कि ये सब काम मिलीभगत से ही चलाए जा रहे हैं। इनमें कई रसूखदार भी शामिल हैं।

वर्षों से चल रहा सट्टा लगा रहा बट्टा :

तहसील मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों में सट्टे का कारोबार वर्षों से चल रहा है। इसने कई घरों को बर्बाद कर दिया। कई बार उच्च अधिकारी निर्देश दे चुके हैं कि अवैध शराब सहित अन्य अवैध कामों के लिए मुहिम चलाकर सख्ती की जाए लेकिन अब तक पुलिस की ऐसी सख्ती नहीं दिखी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.