पंडरिया।कुंडा सहित आसपास के ग्रामीण सुहागिन बहने अपने पति के लंबी उम्र को लेकर करवा चौथ का व्रत रखी इस व्रत के पूर्व माताएं करवा चौथ को लेकर सप्ताह भर से तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही थी। जिससे कुंडा के आम बाजार के साथ ही साथ श्रृंगार सदनों में माताओं, बहनों का तैयारी को लेकर काफी भीड़ देखा गया इस बार कोरोना के संक्रमण के थमते पांव को देखकर माताएं एवं नई नवेली दुल्हन भी काफी उत्साह से करवा की तैयारी में लगे हुए दिखाई दिए। दिनभर निर्जला व्रत रखकर चलनी में चांद एवं पति को देखकर इस व्रत को बहने एवं सुहागिन माताएं फलाहार ग्रहण करती है इसके पूर्व पति के हाथों से मीठे जल पीती है। इस वर्ष करवा चौथ में कुंडा के साथ-साथ अखरा, पेंड्रीकला, हथमुड़ी, लोखान, भरेवा पुरण, नवापारा आदि ग्रामों की सुहागीने करवा चौथ की व्रत रखी।।
पति के लंबी उम्र को लेकर सुहागिने रखी करवा चौथ
0
October 24, 2021
पंडरिया।कुंडा सहित आसपास के ग्रामीण सुहागिन बहने अपने पति के लंबी उम्र को लेकर करवा चौथ का व्रत रखी इस व्रत के पूर्व माताएं करवा चौथ को लेकर सप्ताह भर से तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही थी। जिससे कुंडा के आम बाजार के साथ ही साथ श्रृंगार सदनों में माताओं, बहनों का तैयारी को लेकर काफी भीड़ देखा गया इस बार कोरोना के संक्रमण के थमते पांव को देखकर माताएं एवं नई नवेली दुल्हन भी काफी उत्साह से करवा की तैयारी में लगे हुए दिखाई दिए। दिनभर निर्जला व्रत रखकर चलनी में चांद एवं पति को देखकर इस व्रत को बहने एवं सुहागिन माताएं फलाहार ग्रहण करती है इसके पूर्व पति के हाथों से मीठे जल पीती है। इस वर्ष करवा चौथ में कुंडा के साथ-साथ अखरा, पेंड्रीकला, हथमुड़ी, लोखान, भरेवा पुरण, नवापारा आदि ग्रामों की सुहागीने करवा चौथ की व्रत रखी।।