Big Breaking: CM भूपेश बघेल और हेल्थ मिनिस्टर TS सिंहदेव के समर्थक भिड़े भरे मंच पर ! कॉलर पकड़ा-पकड़ी, माइक की छीनाझपटी, हो-हल्ला-हंगामा, सब कुछ हुआ कांग्रेस के भरे मंच पर! सिंहदेव के कट्टर समर्थक पवन अग्रवाल से बदसलूकी..  जानिए पूरा मामला, पढ़े पूरी ख़बर..


जशपुर
/ कांग्रेस की अंतर कलह की बात  लगातार सामने आती रहती है, कहीं बाबा गुट तो कहीं भूपेश गुट भी नजर आता है। आज ही ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के कट्टर समर्थक को मंच से संबोधनके दौरान भूपेश समर्थकों ने ही धक्का मुक्की छीना झपटी किया ।

जानकारी के अनुसार आज जशपुर जिले के पत्थलगांव में काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का की मौजूदगी में जशपुर के कम्युनिटी हॉल में चल रहे काँग्रेस सम्मेलन में हंगामे की तस्वीर सामने आई है। मंच पर भाषण दे रहे काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और कांग्रेस के विवादित ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के दावेदार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के कट्टर समर्थक पवन अग्रवाल के साथ जिस तरह धक्का मुक्की और मंच पर हंगामा हुआ, इससे साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में एक नहीं दो कांग्रेस हैं। इस हंगामे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ।


बताया जा रहा है कि सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का व जशपुर जिले के दो विधायक मंच पर मौजूद थे। उस समय टियर्सेन देव के कट्टर समर्थक पवन अग्रवाल ने मंच को जैसे ही संभाला, उन्होंने ढाई-ढाई साल वाले फार्मूले की बात कह दी और इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के कारण छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है और दोनों की वजह से अच्छा काम कर रही है। वादे के मुताबिक सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया जाए। बताया जा रहा है कि धक्का देने वाले कार्यकर्ता विधायक यू डी मिंज के समर्थक है। इस घटना से के बाद जशपुर  कांग्रेस के साथ प्रदेश में भी कांग्रेस की जमीनी हकीकत सार्वजनिक हो गई है। और भाजपाई भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थन में सहानुभूति जता रहे है या तो फ़िर चुटकुले ले रहे हैं, यह भी कहा जा सकता है। सोशल मीडिया में भी लोग जमकर अपनी भड़ास निकाले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.