तेंदुआ के पतासाजी एवं उनसे बचाव हेतु समझाइश देने पहुंचे वन विभाग के टीम


कुंडा।विगत कुछ दिनों पूर्व वन परिक्षेत्र पंडरिया के विभिन्न मैदानी गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर मिलती रही है, इसी के पतासाजी करने हेतु पंडरिया डिप्टी रेंजर केशव कुमार भट्ट एवं वनरक्षक अजीत पाल ग्राम पंचायत हथमुड़ी में पहुंचकर तेंदुआ देखे जाने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने साथ ही साथ उनसे बचाव के उपाय ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के उपस्थिति में ग्रामीण जनों को जानकारी दिया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि को लेकर उसे किसी भी प्रकार से शारीरिक नुकसान ना पहुंचाया जाए, उसे पकड़ने के लिए लोग अपने स्तरो में जाली अथवा करंट ना लगाएं साथ ही अनायास तेंदुए से मुठभेड़ में जनहानि पर संबंधित व्यक्तियों को मुआवजा देने की बात भी कहीं। उन्होंने बताया कि यह कार्य पंडरिया एसडीओ वन विभाग जसविंदर सिंह मरावी के मार्गदर्शन में कर रहे हैं। सरपंच पति बालमुकुंद चंद्रवंशी ने डिप्टी रेंजर एवं वनरक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु ग्रामीण जनों को इकट्ठा किया साथ ही मुनादी के माध्यम से भी ग्रामीण जनों को सूचना देने की बात कही। इसके पूर्व भी सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा भालू के खोज में आए वन अधिकारियों का भरपूर सहयोग किया गया था ।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.