कबीरधाम। जिले के भोरमदेव खजुराहो में होने वाले महोत्सव का आगाज हो चुका है एवं जोर शोर से तैयारियां व प्रचार प्रसार जारी है। कार्यक्रम की सूचियां जारी हो गई हैं व अतिथियों का नाम भी आमंत्रण पत्र में छप चुका है । कई बॉलीवुड सितारों के साथ ही भोरमदेव महोत्सव 30 और 31 मार्च को सम्पन्न होने के लिए तैयार है। लेकिन कवर्धा और जिले की संस्कृति की महक उत्सव से कोसों दूर है, कवर्धा जिला बैगाओं के लिये प्रदेश भर में प्रसिद्ध है व उनकी कई कलाएं विश्व में अद्वितीय हैं ।
लेकिन इस बार महोत्सव में न तो किसी आदिवासी की पारंपरिक बैगा नृत्य, डंडा नृत्य, सुआ पंथी या ददरिया आदि की छटा कार्यक्रमो में देखने को मिलेगी और न ही किसी आदिवासी को कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है । सबकी लिस्ट जारी हो चुकी है।
आक्रोशित आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के खुजराहो भोरमदेव महोत्सव को लेकर आक्रोशित हो अपनी गरिमा की लड़ाई लड़ने मैदान में है और शासन प्रशासन को प्रदर्शन कर प्रति, महामहिम राज्यपाल महोदया छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवर्धा, विधायक मा. मोहम्मद अकबर कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कलेक्टर कबीरधाम के नाम आवेदन सौंपा है व आदिवासियों की गरिमा को बनाये रखने व महोत्सव में बदलाव को लेकर मांगे रखी हैं ।
आदिवासी समाज ने प्रशासन को चेतवानी दी है कि अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं होती है और भोरमदेव महोत्सव में बदलाव नहीं होता है तब कल बड़ा आंदोलन कर विरोध करेंगे और कल तक सुधार नहीं होने पर कलेक्टोरेट का घेराव व हाइवे चक्का जाम करेंगे ।
इस दौरान डॉ संतोष धुर्वे प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़,कामू बैगा प्रदेश संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ , सुखनंदन धुर्वे कार्यकरणी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कबीरधाम छत्तीसगढ़, सुखदेव सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय धर्म परिषद छत्तीसगढ़ सियादेव पेन्द्रों प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग अखिल भारतीय धर्म परिषद छत्तीसगढ़, प्रमोद नेताम जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय धर्म परिषद छत्तीसगढ़, राजेन्द्र ठाकुर ईश्वरी धुर्वे ब्लॉक सचिव गोंड़ समाज कवर्धा , मनोज नेताम छात्र नेता, अभिषेक धुर्वे, अभय मरावी, प्रहलाद धुर्वे, कोमल मरकाम, विश्वनाथ धुर्वे,सरस्वती मरकाम, पूजा धुर्वे, सतरूपा टेकाम छात्र अभिनेत्री ,अजय धुर्वे आदि सभी समाज के लोग उपस्थित रहे ।