चौदह प्रतिशत महँगाई भत्ता के लिए शिक्षक करेंगे 11अप्रैल से हड़ताल


छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस की प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन हुई बैठक में राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित14 प्रतिशत महँगाई भत्ता तथा सांतवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आगामी11 से13 अप्रैल तक पूरे प्रदेश के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे

प्रान्तीय बैठक में संगठनात्मक समीक्षा में समस्त जिलो में बैठक आयोजित कर जिला इकाई का निर्वाचन एवं पुनर्गठन किया जायेगा, बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की की गयी घोषणा का स्वागत करते हुए शिक्षक एल बी के लिये नियुक्ति तिथि से पेंशन की गणना करने की मांग मुख्य मंत्री से की की गयी है, स्कूल शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिये राज्य एवं जिला स्तर पर शिक्षक कांग्रेस पेंशनर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है बिलासपुर बी टी आई के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ ओ पी बिरथरे को प्रान्तीय संयोजक तथा राजनांदगांव के निसार अहमद को सहसंयोजक बनाया गया है,41सदस्यीय प्रान्तीय प्रबंधकारिणी का पुनर्गठन कर एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है ,स्वामी आत्मानंद की जगह पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम के विद्यालयों को पुराने सेटअप के साथ बिलासपुर में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणानुसार यथावत संचालित करने की मांग स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से की गयी है, स्कूल शिक्षा विभाग की पांच सूत्रीय मांग शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक सभी पदों की समयसीमा निर्धारित कर पदोन्नति, एलबी संवर्ग की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए10,20एवं30 वर्ष की सेवा उपरांत क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान, नियमित सहायक शिक्षकों को30 वर्ष की सेवा उपरान्त तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान, शिक्षकों को नॉन वोकेशनल घोषित कर अन्य कर्मचारियों की भांति पांच दिन का सप्ताह एवं वर्ष में 30 दिन का अर्जित अवकाश का लाभ की मांग पर शासन स्तर पर चर्चा की जाएगी मांग पूरी नही होने पर आगामी एक जुलाई से आंदोलन का प्रथम चरण शुरू किया जाएगा प्रान्तीय सभा को प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला प्रान्तीय पदाधिकारी अतुल कामले, सुनील यादव, निगार अंजुम खान, जयंती शर्मा ,कमलेश्वर सिंह राजपूत सुरेंद्र सिंह बघेल, गजानन तिवारी, पवन श्रीवास्तव, सहित समस्त जिला अध्यक्षों ने संबोधित किया बैठक का संचालन आदित्य श्रीवास्तव एवम आभार प्रदर्शन रायपुर जिला अध्यक्ष अशोक परिहार ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.