बोड़ला! थाना बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत पोंड़ी चौकी की सांठगांठ के चलते पोंड़ी के पान सेंटरों व आस पास के गांवों में सट्टा कारोबार तेजी से फल-फुल रहा है। मामले में सट्टा माफिया और जिम्मेदारों के बीच दोस्ताने का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगातार समाचार पत्रों में मामला उजागर होने के बावजूद भी सट्टा माफियाओं पर नकेल कसने की जहमत पुलिस द्वारा नही उठाई जा रही है और पोंड़ी के गली-मोहल्लों में बेखौफ होकर खुलेआम पेड़ी लगाकर इक्का मिंडी का गोरख धंधा चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनों से ही पोंड़ी व आस पास के गांवों में सट्टा कारोबार खुलेआम चलाया जा रहा है।
पोंड़ी चौकी की असीम कृपा दृष्टि के चलते चौकी के सामने ही पान ठेलो व बाज़ार एरिया में तो वहीं ग्राम सिल्हाटी,नेउरगांव, मारियाटोला,हरिनछपरा,लेंजखार सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिदिन सट्टा अंक के जाल में मजदूर वर्ग के लोगों को अमीर बनाने का सपना दिखाकर ठगा जा रहा है। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। साथ ही समाचार पत्रों में भी सट्टा कारोबार को लेकर समाचार प्रकाशित किए गए, परंतु इसके बाद भी सट्टा के अवैध कारोबार पर किसी तरह की रोक नही लगाई गई। चौकी के सामने ही पान ठेलों पर खुलेआम सट्टे के अंक लिखे जाते हैं। एक रुपए के दस रुपए करने के नाम पर लोगों की जेब पर डाका डाला गया।
प्रतिदिन लाखों का सट्टा कारोबार
गौरतलब है कि जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पोंड़ी में सट्टाखोर प्रतिदिन लाखों रुपए अवैध ढंग से कमा कर गरीब वर्ग के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। लोगों को जल्द ही अमीर बनने का सपना दिखाने वाले सपनों का सौदागर सट्टा माफिया पुलिस की मेहरबानी के चलते मजदूर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। पोंड़ी व आस पास के गांवों में यदि इन सट्टाखोरों की दुकानदारी समेट दी जाए, तो लोगों को भी इस बुरी लत से आसानी से छुटकारा मिल सकता है।