कबीरधाम ! दिनांक 20/03/ 2022 को पुलिस चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम में प्रार्थीया पीड़िता ने चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम का थाना पिपरिया आकर एक लिखित आवेदक पेश कि की दिनांक 08/08/2021 को गांव के छोटेलाल वैष्णव पिता श्रवण साकीन दशरंगपुर चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम का इसके कमरा में रात्रि लगभग 11:00 बजे आकर संभोग किया है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 113/22 धारा 376 (2)(n), 323,506 (B)भा.द.वी. पंजीबद्ध किया गया मामला गंभीर होने से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनीषा ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश पर एवं थाना प्रभारी पिपरिया संतराम सोनी के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर आरोपी छोटेलाल वैष्णव पिता श्रवण साकीन दशरंगपुर चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया दिनांक20/03/22 के 10:30 बजे किया गया जिसे जुडिशल रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल दाखिल कबीरधाम में किया गया कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संजय मेरावी सहायक उपनिरीक्षक रूपराम पटावी आरक्षक सुरेश चंद्रोल, रूबी राय, हेमंत चंद्रवंशी , विजय चन्द्रवंशी श्रवण यादव का विशेष योगदान रहा।
चंद घंटों में ही पुलिस चौकी दशरंगपुर के गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी
0
March 20, 2022
कबीरधाम ! दिनांक 20/03/ 2022 को पुलिस चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम में प्रार्थीया पीड़िता ने चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम का थाना पिपरिया आकर एक लिखित आवेदक पेश कि की दिनांक 08/08/2021 को गांव के छोटेलाल वैष्णव पिता श्रवण साकीन दशरंगपुर चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम का इसके कमरा में रात्रि लगभग 11:00 बजे आकर संभोग किया है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 113/22 धारा 376 (2)(n), 323,506 (B)भा.द.वी. पंजीबद्ध किया गया मामला गंभीर होने से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनीषा ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश पर एवं थाना प्रभारी पिपरिया संतराम सोनी के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर आरोपी छोटेलाल वैष्णव पिता श्रवण साकीन दशरंगपुर चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया दिनांक20/03/22 के 10:30 बजे किया गया जिसे जुडिशल रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल दाखिल कबीरधाम में किया गया कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संजय मेरावी सहायक उपनिरीक्षक रूपराम पटावी आरक्षक सुरेश चंद्रोल, रूबी राय, हेमंत चंद्रवंशी , विजय चन्द्रवंशी श्रवण यादव का विशेष योगदान रहा।