कबीरधाम!जिले में मुरुम खनन माफिया धड़ल्ले से बेरोक-टोक अवैध खनन को अंजाम दे रहें हैं, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर बैठी हुई है. मामले की शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोप है खनन माफिया व प्रशासन की मिलीभगत के चलते जिले में मुरुम अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक बोड़ला विकास खंड बोड़ला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत जेवड़नकला ,तारो, खैरबनाकला में मानकों को धता बताकर खनन माफिया निजी भूमि से सीना चीर अवैध मुरुम का खनन कर रहे हैं,
लेकिन कार्यवाही करने के बजाय जिला प्रशासन माफियाओ को संरक्षण दे रही है. आरोप है कि खनन माफियाओं को प्रशासन का पूरा संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते बिना परमीशन के ही खनन माफिया प्रतिदिन दर्जनों ट्रिप हाइवा ट्रक में मुख्यालय के सामने से ही सप्लाई के लिए ले जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले मामले की शिकायत पर राजस्व विभाग के कुछ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बिना कोई कार्यवाही के वापस लौट गए. दिलचस्प की बात तो यह है कि बार बार खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारीयों को अवैध मुरुम खनन की जानकारी ही नहीं कार्यवाही की गर बात किया जाए तो जानकारी सभी को है पर कार्यवाही करना कोई नही चाहता इससे यह प्रतीत होता है कि माफियाओं के हौशले कोई और नही बल्कि प्रशासन ही बुलंद कर रहे हैं ।