कबीरधाम! कामू बैगा के अगुवाई में भोरमदेव पर 12 जून को आयोजित आदिवासी महासम्मेलन में राज्य के राज्यपाल सुश्री अनसुइया उइके करेंगी शिरकत


कबीरधाम
!आपको बता दे कि बीते शनिवार को कामू बैगा अपने सामाजिक प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी में राज्यपाल से मुलाकात कर आदिवासी समुदाय के लोगों की परेशानीयो को लेकर राज्यपाल महोदया को अवगत कराए थे। साथ ही उन्हें जून माह में आयोजित बैगा आदिवासी महासम्मेलन में  राज्य के खजुराहो भोरमदेव  में मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्योता  भी दिए थे । प्रदेश के राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके जी न्योता स्वीकार कर 12 जून को भोरमदेव में आयोजित आदिवासी महासम्मेलन में  मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी जो कि जिले वासियों के लिए गर्व की बात है। 



साथ ही समाज के लोगों में भी उत्साह का माहौल बना हुवा है कार्यक्रम को लेकर जिले के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कामू बैगा द्वारा बैठक लिया जा रहा है व समाज से जुड़ी परेशानियों को एकत्रित किया जा रहा है जिससे वो राज्यपाल महोदया को अवगत करा सके ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.