कबीरधाम!जिले के बैगा समाज के प्रतिनिधिमंडल शानिवार को राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके से मिले और उनके समक्ष मूलभूत सुविधा, शिक्षा, रोजगार समेत अन्य समस्याओं को रखे। राज्यपाल को जिले के घोर वनांचल क्षेत्र में बसे बैगा समुदाय के विभिन्न समस्या के समाधन को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उन्हें जून में कबीरधाम आने का आमंत्रण भी दिया गया। राज्यपाल ने बैगा आदिवासी समाज की समस्यायों के समाधान को लेकर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिले में आने के लिए न्योता स्वीकार कर बैगा समुदाय के साथ मिलकर उनके विकास की बात कही है । प्रतिनिधिमंडल में बैगा समाज के जिला अध्यक्ष कामू बैगा,सुभाष पर्ते प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग, बैगा विकास अभिकरण के अध्यक्ष पुशुराम बैगा ,सगनु धुर्वे जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग , दिनेश धुर्वे व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।